Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चेन्नई एयरपोर्ट पर अजित कुमार को पैर में लगी चोट अस्पताल में हुए भर्ती

25
Tour And Travels

 चेन्नई

एक्टर अजित कुमार को बुधवार, 30 अप्रैल को पैर में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 29 अप्रैल को चेन्नई के ही एयपोर्ट पर फैंस ने बुरी तरह घेर लिया था, जिस कारण उन्हें पैर में मामूली चोट आई थी। वह पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद दिल्ली से शहर लौटे थे। अब इस घटना के बाद वह अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि घरबाने की कोई बात नहीं है।

अजित कुमार के करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'अजित कुमार सर को चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के कारण उनके पैर में मामूली चोट लग गई थी। इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा। एक्टर को आज शाम 30 अप्रैल को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।'

भीड़ के कारण लगी अजित को चोट

'थांथी टीवी' के मुताबिक, मंगलवार, 29 अप्रैल को जब एक्टर अजित कुमार दिल्ली से चेन्नई पहुंचे तो एयपोर्ट पर उनके इंतजार में भारी भीड़ इकट्ठा थी, जिसको सम्भालना बहुत मुश्किल था। ऐसे में जह वह आए तो भीड़ ने घेर लिया और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनके पैर में चोट लग गई। अब या तो उनके पै में मोच आ गई या फिर उनके पैर लोग चढ़ गए। अभी कुछ साफ नहीं है।

अजित कुमार को मिला पद्म भूषण

बता दें कि अजित कुमार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से पद्म भूषण मिला था। इस दौरान उनके साथ पत्नी शालिनी भी मौजूद थीं। उन्होंने जनवरी, 2025 में सम्मान मिलने की खुशी जताई थी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी जताया था। काम की बात करें तो अजित हाल ही में 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे।