Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बम की धमकी, धमकी भरा ईमेल मिला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, हड़कंप मचा

20
Tour And Travels

तिरुवनंतपुरम
रविवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा संभाल लिया। सभी टर्मिनलों की गहन तलाशी ली जा रही है और यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, बम निरोधक दस्ते तैनात
एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बयान जारी करते हुए बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलते ही बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया गया। टर्मिनल के अंदर और बाहर हर कोना छाना जा रहा है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जा रही है।
यह धमकी ऐसे समय आई है जब तिरुवनंतपुरम शहर के कई होटलों को भी शनिवार को इसी तरह के बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। हिल्टन होटल समेत कई प्रमुख होटलों में बम स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि, उस समय कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई थी और धमकियों को फर्जी करार दिया गया था।

पुलिस कर रही है जांच, ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश
कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही अभी तक किसी बम का पता नहीं चला है, लेकिन धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अधिकारी ने कहा कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है, इसकी सक्रियता से जांच हो रही है। साइबर सेल की टीमें भी ईमेल ट्रेस करने में लगी हैं।
केरल में पिछले कुछ महीनों में बम धमकी ईमेल की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। जिला कलेक्टरेट, राजस्व विभागीय कार्यालयों और केरल उच्च न्यायालय जैसे अहम स्थानों को भी निशाना बनाया गया है। हर बार पुलिस ने गहन तलाशी के बाद किसी भी वास्तविक खतरे से इनकार किया है और धमकियों को झूठा बताया है।

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जांच एजेंसियां हर संभव कदम उठा रही हैं ताकि किसी भी प्रकार के खतरे को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट और शहर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।