Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चंदेल बोले योगी जैसा ही एक्शन होगा सीलमपुर में कुणाल गिहारा के हत्यारो पर कमजोर हिंदुओं को एक होना पड़ेगा

सीलमपुर को अपराध मुक्त करना मेरी केंद्र सरकार की जल्दी पहल शुरू होने जा रही है अनिल गौड़

86
Tour And Travels

नई दिल्ली 18 अप्रैल / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया से प्रभारी एवं प्रचारी महंत गुरुजी राजू चंदेल आज सीलमपुर क्षेत्र में दलित युवक कुणाल गिहारा के घर पहुंचे उनके साथ क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी अनिल गौड़ शर्मा संदीप जैन भाजपा नेता ज्वाला प्रसाद भाजपा नेता कौशल मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे जैसा कि ज्ञात हो सीलमपुर झुग्गी बस्ती में रहने वाले दलित परिवार के 16 वर्षीय कुणाल गिहारा को मुस्लिम यूवको ने मिलकर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी जिसके चलते बता दें कि इस मोहल्ले में पहले भी 6 हिंदू युवकों की मुस्लिम बदमाशों द्वारा हत्या की जा चुकी है हुई जिसके चलते आज स्थानीय लोगों ने इस दहशत के माहौल में अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चिपका दिए और लोग यहां से पलायन करना चाहते हैं क्षेत्र से पलायन करने वाले लोगों के बीच पहुंचकर चंदेल ने कहा कि हिंदुओं कहां तक भागोगे पाकिस्तान से तुम भगा दिए गए अफगानिस्तान से तुम भगा दिए गए बांग्लादेश से तुम भगा दिए गए अब भारत से भाग कर कहां जाओगे एक हो जाओ और मिलकर मुकाबला करो जिहादियों से ,पूरे इलाके में दहशत का माहौल है इलाके के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में मुस्लिम लोगों का आतंक है जो जिहादी मानसिकता के चलते यहां घर-घर में हथियार बंदूक देसी कट्टे आदि की फैक्ट्रियां चल रही है यह क्षेत्र मिन्नी पाकिस्तान बन चुका है

 

 हिंदू दहशत में पलायन करने पर मजबूर मकान बिकाऊ के पोस्टर लग

 

इस मौके पर क्षेत्र के निगम पार्षद व भाजपा विधायक प्रत्याशी अनिल गौड़ शर्मा ने सीलमपुर के थाना प्रभारी से जल्द से जल्द इन हथियारों की गिरफ्तारी कर योगी स्टाइल में क्षेत्र से अपराध को जड़ से खत्म करने का आग्रह किया और कहा कि जिस प्रकार लोगों ने यहां के बढ़ते हुए अपराधों का जिक्र किया है इस क्षेत्र से पूरी तरह अपराध अपराधियों का सफाया होना चाहिए तथा मृतक के परिजनों को अपनी सरकार से उचित मुआवजा देने की भी मांग की और कहा कि आगे से क्षेत्र में ऐसी घटना ना हो इसके लिए अपनी सरकार से ठोस रणनीति बनाने का आग्रह करते हुए क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का आग्रह किया और कहा कि मैंने अपने गौरवशाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से पत्र लिखकर पहले ही मांग की है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा अपराध व अपराधियों का गठबंदी चली जा रही है हमारी सीलमपुर विधानसभा इस क्षेत्र में इस ड्रग्स माफिया हथियार माफिया फिरौती माफिया गैंगस्टर अपराधियों की भरमार है इन अपराधी गैंगस्टरों का पूरी तरह सफाया किया जाना और कानून व्यवस्था बनाए जाना अति आवश्यक है

श्री चंदेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज जब से बकफ बोर्ड में संशोधन किया है जिहादी मानसिकता के लोग छोटे नाबालिक मुस्लिम बच्चों को आगे कर कर हिंदू बच्चों की हत्या करने के लिए आगे कर रहे हैं जिससे कि वह नाबालिक के होने के नाते जल्दी छूट जाते हैं आज यमुना पार के अंदर लगातार दलित सनातनी हिंदू 3 बच्चों की हत्या हो चुकी है पहले सुंदर नगरी में लव जिहाद के चलते वाल्मीकि समाज होना लड़की की हत्या दूसरा गोकलपुरी में वाल्मीकि समाज के नवयुग की चाकू से गोदकर हत्या एवं आज यहां सीलमपुर के कुणाल गिहारा दलित समाज के बच्चे के निर्माण हत्या साफ दर्शाती है की जिहादी मानसिकता वाले लोग अपने बच्चों को हिंदुओं के बच्चों के साथ लव जिहाद के बहाने एवं छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े के बहाने उनकी लगातार हत्या कर रहे हैं और इसके पीछे एक सोची समझी साजिश जिहादियों की चल रही है

श्री चंदेल ने कहा कि बंटवारे के चलते पहले ही पाकिस्तान से हिंदुओं को भगा दिया गया अफगानिस्तान से जिहादियों के चलते हिंदू विश्वनाथ न्यू पर अत्याचार कर वहां से भगा दिया बांग्लादेश से हाल ही में लाखों हिंदुओं को कत्लेआम कर वहां से भगा दिया अब हिंदू नहीं जाएगा तो आप भाग कर हिंदुस्तान से कहां जाएगा इसलिए हिंदुओं को अब एकता का परिचय देते हुए जात-पात को बुलाते हुए संगठित होकर इन जिहादियों से लड़ना होगा हिंदू एक रहेगा तो बचा रहेगा बटेगा तो कटेगा का नारा देते हुए अपनी बात समाप्त करते हुए अपनी सरकार से इस गरीब परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की