Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीएसएल कोच्चि में एएसडब्लू एसडब्लूसी परियोजना के लिये बीवाई-528 और बीवाई-529 पोतों का निर्माण-कार्य आरंभ

82
Tour And Travels

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल), कोच्चि में पनडुब्बी-विनाशक पोत (एंटी-सबमैरीन शैलो क्राफ्ट-एएसडब्लू एसडब्लूसी) परियोजना के छठवें और सातवें जहाजों (बीवाई-528 व बीवाई-529) के निर्माण का काम (इस्पात कटाई-स्टील कटिंग) 30 अगस्त, 2022 को आरंभ हो गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SteelCuttingPic(1)XE5I.jpg

किसी भी युद्धपोत के निर्माण के लिये इस्पात की कटाई-ढलाई के काम की शुरूआत एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव होता है, क्योंकि इसी दिन से युद्धपोत के निर्माण की तैयारी होने लगती है। सीएसएल, कोच्चि में इन जहाजों का निर्माण आत्मनिर्भर भारत की भावना को बल देगा और मेक इन इंडिया के हमारे राष्ट्रीय ध्येय को रेखांकित करेगा।

पनडुब्बी-विनाश का सक्षम माध्यम होने के नाते ये पोत भारतीय नौसेना की पनडुब्बी-रोधी युद्ध क्षमताओं को और बढ़ायेंगे तथा राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभायेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/SteelCuttingPic(2)FAVA.jpg