Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

किसानों के खेत में आग लगने के दौरान यमुनानगर में गेहूं के फाने व गन्ना जलकर राख, शॉर्ट-सर्किट से लगी भीषण आग

18
Tour And Travels

यमुनानगर
इन दिनों गेहूं की कटाई के बाद लगातार किसानों के खेत में आग लगने की खबरें सामने आ रही है और इन सब के पीछे मुख्य कारण बिजली की तरह आपस में टकराने से उनसे निकली हुई चिंगारी के बाद खेतों में आग लगने का कारण ही सामने आ रहा है। ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया जहां रोडछप्पर व भूत माजरा में गेहूं के फाने व गन्ना जलकर राख हो गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। उन्होंने आग को फैलने से रोका।

किसान मनदीप ने बताया कि सुबह 8:30 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। बिजली की तारें बहुत नीचे हैं। बिजली अधिकारियों को बार-बार शिकायत देते रहे कि तारे बहुत नीचे हैं, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की और आज भारी नुकसान हुआ। उन्होंने इसके लिए मुआवजे की भी मांग की है ।

बता दें कि यमुनानगर के कई इलाकों में बिजली की तारों से चिंगारी गिरने से आग लग चुकी है। गेहूं के फाने जल चुके हैं, भारी नुकसान हो चुका है। किसान इसके लिए बिजली निगम अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।