Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के सीएम का ऐलान, बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में जल्द होगा इजाफा

151
Tour And Travels

चंढ़ीगढ़, 11अक्टूबर। हरियाणा में अब बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में जल्द ही इजाफा किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि जल्द ही बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह की जाएगी. CM खट्टर हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एक ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन के लिए आवेदन करने की परेशानी से गुजरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पेंशन ‘परिवार पहचान पत्र’ के माध्यम से खुद ही शुरू होती है.

घरों से ऊपर से हटेंगी हाईटेंशन तारें
सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाले सभी हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए 151 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में इन बिजली लाइनों के नीचे कोई निर्माण न हो. कृषि विकास मेले के समापन समारोह के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि हरियाणा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.