Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली में आप ‘पार्टी’ को अब नहीं रहा अपनों पे भरोसा, बाहरी नेताओं के सहारे, जारी की 11 उम्मीदवार की लिस्ट

91
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। खास बात है कि पार्टी ने पहली ही सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। पार्टी ने हाल ही में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए नेताओं पर भी दांव लगाया है।

इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.

बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.

छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे

किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे

विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे

रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी

लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे

बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे

सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे

सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे

घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे

करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे

मटियाला से सोमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे

 

किसे कहां से टिकट?

1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.

> बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने हाल ही में 31 अक्तूबर को AAP का दामन थाम लिया था. तंवर ने ठीक दिपावली के दिन दिल्ली के पूर्व सीएम और APP चीफ अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में AAP जॉइन की थी.

2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.

> 17 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और किराड़ी से दो बार के विधायक रहे अनिल झा ने AAP की सदस्यता ले ली थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया था.

3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.

4. रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.

5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.

> बीजेपी को दिल्ली में एक बड़ा झटका 4 नवंबर को लगा था, जब बीजेपी नेता रहे और दो बार के पार्षद बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. त्यागी ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दामन थामा था.

6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.

7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.

> सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस से AAP में आने वाले नेताओं को भी टिकट मिला है. कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद ने अपनी पत्नी और कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी के साथ 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी.

8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.

9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.

11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.