Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईपीएल 2025 शेड्यूल जारी, 22 मार्च से होगी लीग की शुरूआत

105
Tour And Travels

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग का इंतज़ार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रविवार की शाम आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। लीग का पहला मैच ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के प्लेऑफ 20 से 25 मार्च के बीच हैदराबाद और कोलकाता में होंगे।

बता दें कि लीग का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में और क्वालिफायर 2 कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में होगा। पुरे सीजन के दौरान 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

देखें IPL 2025 का पूरा शेड्यूल

चेन्नई-मुंबई लीग की सबसे सफल टीमें
गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब से अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इस इंडियन टी-20 लीग की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम शीर्ष पर हैं। दोनों ने पांच-बार खिताब जीता है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद एक-एक बार चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।