Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एमपी बोर्ड का परिणाम जारी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल को 500/500, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

20
Tour And Travels

भोपाल
mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, MP Board 10th, 12th Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (MP Board Result 2025 LIVE) मंगलवार को घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से परिणाम घोषित किया। अब स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे- www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।

सीएम ने जारी की टॉपर की मार्कशीट
परिणाम जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दसवीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट भी दिखाई, जिनको 500 में से 500 अंक हासिल हुए।

सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राइवेट से बेहतर रहा है।
12वीं में 169 ने मेरिट में पाया स्थान
 12वीं में मेरिट सूची में 169 में से 90 छात्राओं ने स्थान बनाया है।
मेरिट सूची में 212 छात्र
दसवीं में 212 विद्यार्थियों मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जिसमें 144 लड़कियां शामिल हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
 हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है।
 12वीं का 76.22 प्रतिशत रहा
 12वीं का पास परसेंटेज 76.22 प्रतिशत रहा है।
दसवीं का 74.48 प्रतिशत
 दसवीं का पास परसेंटेज 74.48 प्रतिशत रहा।