Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पहलवान से मुकेश खन्ना ने चुराया ‘शक्तिमान’ का कॉस्ट्यूम

32
Tour And Travels

मुंबई

मुकेश खन्ना का शो 'शक्तिमान' साल 2005 में अचानक ही बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसे बाद में एक-दो बार री-टेलिकास्ट भी किया गया। खुद मुकेश खन्ना भी लगातार अपने इस शो और शक्तिमान के किरदार के बारे में बात करते रहते हैं। 'शक्तिमान' ने 90 के दशक में तहलका मचा दिया था। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच पॉपुलर हो गया था। यहां तक कि शक्तिमान की कॉस्ट्यूम भी पॉपुलर हो गई थी और तब बच्चे भी इसे खरीदने लगे थे। लेकिन अब शक्तिमान की उसी कॉस्ट्यूम पर विवाद हो गया है।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का जो कॉस्ट्यूम पहना था, वो खुद उनका या मेकर्स का ओरिजनल आइडिया नहीं था, बल्कि उसे उन्होंने चुराया था। यह दावा इंटरनेट पर एक यूजर ने किया। उसने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक तरफ शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में मुकेश खन्ना की तस्वीर है, और दूसरी तरफ जापानी पहलवान की तस्वीर।

दोनों का कॉस्ट्यूम बिल्कुल एक जैसा है, जिसे देख कोई भी गच्चा खा जाएगा। यूजर ने दोनों की तस्वीर कंपेयर करते हुए शेयर की, और लिखा, 'मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम 1995 WWF महिला पहलवान चपरिता असारी से चुराया था।'

WWF मंडे नाइट रॉ के इस मैच में पहलवान असारी ने बिल्कुल वैसा ही कॉस्ट्यूम पहना था, जैसा शक्तिमान का है। इसमें शोल्डर पैड के साथ गोल्डन कलर के आर्मबैंड और लाल रंग का पूरा सूट था। सूट के बीच में एक सोने का चिह्न था, जो या तो सूरज या फिर कई पत्तियों वाला फूल जैसा दिखता था। टीवी शो 'शक्तिमान' में शक्तिमान की कॉस्ट्यूम भी हूबहू ऐसी ही थी।जहां पहलवान की तस्वीर 1995 में हुए रेसलिंग मैच की है, वहीं 'शक्तिमान' का पहला एपिसोड दो साल बाद साल 1997 में आया था।

देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। एक ने लिखा है, 'एकदम ओरिजनल जैसा है।' एक और कमेंट है, 'ये तो 100% कॉपी है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब खुद को सॉरी शक्तिमान बोलना पड़ेगा।'

'शक्तिमान' साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर टेलिकास्ट किया गया था और खूब हिट रहा था। इसमें मुकेश खन्ना के अलावा वैष्णवी मैकडॉनल्ड, ललित परिमू, सुरेंद्र पाल और टॉम ऑल्टर समेत कई और कलाकार नजर आए थे।