Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

`एनआईटी विधानसभा के गांवो में लम्बित कार्यो को जल्द किया जाए शुरू- विधायक नीरज शर्मा

242
Tour And Travels

फरीदाबाद, 14जुलाई। विधायक नीरज शर्मा ने गुरूवार को अपने कार्यालय पर पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर गांवो में होने वाले विकाय कार्यो को नेकर चर्चा की। जिसमें सभी गांवो के सरंपच मोजूद रहे। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि गांवो में होने वाले विकास कार्यो की डिमांड सभी सरपंचो द्धारा मुझे सौपी गई थी, जिसको मेरे द्धारा निदेशक विकास एंव पंचायत विभाग को चण्डीगढ में मिलकर सौप दी गई थी, अब सभी डिमांड पर विभाग द्धारा कार्यकारी अभिंयता पंचायत विभााग से फिजीब्लटी रिपोर्ट मांगी गई है। आज कार्यकारी अभियंता एंव अन्य अधिकारियों को निदेश दिए है कि वह सरंपचों के साथ मिलकर गांवो में जाकर कार्यो को देखकर उनके एस्टीमेंट चण्डगीढ भिजवाए ताकि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सके।`

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांवो में खेतखलिहान योजना के तहत रास्तो का निर्माण करवाया जाना। जिसमें गांव पाली, पाखल, धौज, आलमपुर, पावंट, टीकरीखेडा, फतेहपुरतगा, खोरी जमालपुर, गौठडा मोहताबाद एंव अन्य गांवो की डिमांड उनके पास आई है जिसको उनके द्धारा अधिकारियों को उक्त रास्तो की डिमांड बनाकर चण्डीगढ भेजने के लिए कहा है।

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत लम्बित कार्यो को जल्द पूरा किया जांए।विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्धारा वर्ष 2020-21 में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव धौज, गांव मादलपुर कुरेशीपुर, गांव गोठडा मोहताबाद को गोद लिया था, जिसके कार्य अभी तक पूर्ण नही किया गया है। अधिकारियों को निदेश दिए है कि जल्द से जल्द से कार्य पूरे किए जांए और जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे है उनको नोटिस जारी किया जांए। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में एनआईटी विधानसभा के गांव फतेहपुरतगा, गांव आलमपुर, गांव टीकरीखेडी को गोद लिया गया है उपरोक्त गांवो के विकाय कार्यो की फाईल टेंडर प्रक्रिया में है जल्द इन गांवो के कार्यो को शुरू किया जाएगंा।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सरकार द्धारा खेतखलिहान योजना के तहत 3 क्रम 4 क्रम के रास्ते बनाए जा रहे है लेकिन ज्यादातर गांवो में रास्ते 2 क्रम के है जिसके कारण कार्य नही हो पा रहे है। सरपंचो की मांग को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव एंव निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग को पत्र लिखा है कि सरंपचो की मांग को देखते हुए खेतखलिहान योजना में 2 क्रम के रास्ते भी बनाए जाए या फिर सरली करण की ऐसी नीति बनाई जाए ताकि इस योजना के तहत कोई जमीदार अपनी जमीन देना चाहता हो तो उसको लेकर रास्ता बनाया जा सके।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बडखल से विधायक श्रमति सीमा त्रिखा के द्धारा एनआईटी विधानसभा के गांव नेकपुर, गांव मांगर, गांव पांवटा को गोद लिया गया है जिसके कार्य पूर्ण होने वाले है। विधायक नीरज शर्मा ने बडखल विधायक सीमा त्रिखा का धन्यावाद करते हुए कहा कि जल्द ही तीनों गांवो में विधायिका जी का धन्यावाद कार्यक्रम रखा जाएगा।

मीटिंग में कार्यकारी अभियंता गजेन्द्र, उपमण्डल अधिकारी रामपाल, कनिष्ठ अभियंता बच्चू सिंह, पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा, राधुवार सरपंच, वेदपाल सरंपच, आसमोहम्मद सरंपच, अकिल सरंपच, हारून सरंपच, अवतार सरंपच, केसर सरंपच, रानवीर सरंपच, प्रमोद सरंपच एंव अन्य गणमन्या सदस्य मौजूद रहे।