Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मई महीने की शुरुआत में बारिश की संभावना, कई राज्यों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट

23
Tour And Travels

नई दिल्ली

मई महीने की शुरुआत में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी मई की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है. उत्तराखंड में इस दौरान तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.

1 से 3 मई के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बिजली कड़कने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 01 मई को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही 1 मई को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
अगले छह दिनों में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 1 से 4 मई के बीच कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत में भी बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.

उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना
01 मई को नागालैंड और मणिपुर में हल्की ओलावृष्टि की संभावना है. इसी दौरान, 01 से 06 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाएं चल सकती हैं. विशेष रूप से, उत्तराखंड में 01 और 02 मई को ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है, जबकि 01 मई को हवाओं की गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मई महीने की शुरुआत बारिश के साथ होगी. इन दिनों आंधी चलने की भी संभावना है.

अगले 24 घंटे में तापमान में बदलाव
अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन की संभावना नहीं है, जबकि अगले 5 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसी प्रकार, मध्य और पश्चिम भारत में भी अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद के 4 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान तेज आंधी और हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के समय तेज मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में गर्मी के बीच राहत की एक अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 13 जिलों में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. अगले पांच दिनों के दौरान, कई क्षेत्रों में बादल छाने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें पूर्णिया, अररिया और अरवल जैसे जिले शामिल हैं.