Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब पुलिस को बड़ी मिली कामयाबी, दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

22
Tour And Travels

चंडीगढ़

पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब करते हुए दो जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन उजागर हुए हैं।

पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के तौर पर हुई है। दोनों को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजीं।

जेल में बंद हैप्पी से संपर्क
दोनों आरोपी जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ़ पिट्टू उर्फ़ हैप्पी के जरिए आईएसआई के संपर्क में थे। दोनों पर आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

डीजीपी ने की पुष्टि
डीजीपी गाैरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया कि आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा।

प्रदेश में बढ़ी चाैकसी
वहीं दो जासूसों की गिरफ्तारी के बाद से पूरे प्रदेश में एक बार फिर चाैकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ करेंगी और उनके नेटवर्क के बारे में खुलासा करेंगे। पहलगाम हमले के बाद पंजाब पुलिस के इस एक्शन को सुरक्षा के लिहाज से बड़ा  महत्वपूर्ण माना जा रहा है।