Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार में प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकाली भर्ती

20
Tour And Travels

पटना

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू होकर 14 जून 2025 तक चलेगी।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 143 पदों को भरा जाएगा। इनमें सामान्य वर्ग (यूआर) के लिए 56 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 14 पद, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 18 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 27 पद, बीसी महिला के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति के लिए 22 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद निर्धारित किए गए हैं।

शैक्षिक योग्यता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा जारी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विस्तृत शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक मानदंडों की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 540 रुपये, जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए 135 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को यह शुल्क केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से ही जमा करना होगा।