Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दबंग जमीन क्रेताओं के द्वारा बिना बंटवारे के ही सामूहिक बाग गाटा संख्या 986/1337 से लिखाया गया कुछ अंश बीते वर्ष 2022 में वो भी हिस्से ज्यादा

205
Tour And Travels

सर्वेश पांडे अयोध्या ,

बड़ी खबर

साहस समाचार सच की तहतक,

वही वेशकीमती जमीन भरतकुंड दर्शन नगर मार्ग स्थित जानकारी उपरांत अन्य हिस्सेदारों में मची खलबली जहां पर अन्य खाते धारकों का कहना है कि जमीन बेचने की जानकारी हम लोगों को नहीं थी

जहां पर जानकारी के मुताबिक बीते कुछ वर्ष पूर्व दबंगों के द्वारा भारत कुंड दर्शन नगर रोड स्थित लगभग 5 बीघे कच्चे जमीन खरीदी गई थी जो की खेती योग्य भूमि थी

जिनको बाहर रोड पर आने के लिए रास्ता नहीं था जोकि प्लाटिंग करने की नियत से रास्ते के लिए षड्यंत्र के सहारे लिखाई जमीन

जैसे ही जानकारी हम लोगों को हुई है हम लोगों के द्वारा आपसी बटवारा माननीय आर.एम अयोध्या के न्यायालय में प्रेषित किया गया है। बीते वर्ष 2022 में जो की अनवरत ताजपोसी पर जाया जा रहा

लेकिन सबसे बड़ा सवाल दबंग क्रेता आनंद कुमार दुबे पुत्र कृपा शंकर दूबे व कन्हैया लाल पांडे पुत्र सूर्य नारायण एवं रवि मध्यान पुत्र मंसाराम अपने धन बल का प्रयोग करते हुए पुलिस की मिली भगत से बीते दिनांक 20/5/2024 से अनवरत सामूहिक बाग में कर रहे घेराबंदी पवित्र आचार संहिता में

वही दबंग क्रेताओं के द्वारा अपने धन बल का प्रयोग करते हुए करवा रहे पुलिसिया तांडव जिससे अन्य खाते धारकों में है,भय का माहौल

यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के सदर तहसील अंतर्गत थाना पूरा कलंदर स्थित ग्राम पंचायत सुक्खापुर इटौरा का है।

वही सुक्खापुर इटौरा निवासी अर्जुन पांडे, सुनील पांडेय व अन्य खातेधारक जनपद के पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताई बड़ी बात और कहा

हमारे द्वारा बीते दिनांक 21 माई 2024 को लिखित एप्लीकेशन देते हुए उप जिलाधिकारी महोदय से अवैध निर्माण रोके जाने की मांग की गई जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा एस एच ओ पूराकलंदर को आदेशित किया

प्रकरण में बटवारा का वाद विचाराधीन है अतः मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे लेकिन पवित्र आचार संहिता में दबंग क्रेताओं के द्वारा अपने धन बल का प्रयोग करते हुए पुलिस की मिली भगत से उपजिलाधिकारी के आदेशों की भी उड़ाई जा रही धज्जियां

जहां पर दबंग क्रेताओं के द्वारा हरे भरे वृक्षों को काटकर भारी संख्या में मिस्त्री व लेबर इकट्ठा कर की जा रही बैरीकेटिंग वहीं अन्य खाते धारकों का कहना है कि जब हम लोगों के द्वारा डायल 112 पर कॉल की जाती है मौके पर डायल 112 आती है मदद के बजाय हमी लोगों को उल्टा थाने ले जाती है, जहां पर हम लोगों को बैठा दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य जारी रहता है।

वही पीड़ित पुलिसिया कार्यशैली से नाराज खातेदारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से भी ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से अवैध निर्माण रोके जाने व दबंग क्रेताओं की गुंडागर्दी व उत्पीडन के संबंध में लगाई न्याय की गुहार कल 22/5/2024 को पवित्र आचार संहिता में

अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग क्रेताओं पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर यूं ही की जाती है मामले पर लीपापोती जिससे कभी भी दबंगों के द्वारा अनैतिक घटना का दिया जा सकता है अन्जाम
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट