Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भगत की कोठी से दानापुर के बीच समर हॉलिडे वीकली स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से होगी शुरू

30
Tour And Travels

जोधपुर

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा भगत की कोठी से दानापुर के बीच समर हॉलिडे वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन 26 जून तक कुल 10 फेरे लगाएगी और मेड़ता रोड व जयपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। गर्मियों के मौसम में जब ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और वेटिंग लिस्ट काफी लंबी होती है, ऐसे में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है।

जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए ट्रेन संख्या 04813/ 04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल का संचालन 23 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04813 हर बुधवार को भगत की कोठी से शाम 5:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04814 प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से शाम 6:45 बजे रवाना होकर शनिवार की रात 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार यह ट्रेन अपने मार्ग में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड (एसएलआर) सहित कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गर्मियों में जोधपुर और मारवाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में यात्री आते हैं और यहां आने-जाने का प्रमुख साधन ट्रेन ही है। दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी प्रतीक्षा सूची बनी रहती है, ऐसे में यह विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए काफी राहत लेकर आएगी।