Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने कास्‍ट‍िंग काउच वीडियो लीक होने पर निकाली भड़ास, जमकर सुनाया

96
Tour And Travels

हाल ही तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का कथित तौर पर कास्टिंग काउच वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया, जिसके कारण उनका मजाक बना हुआ है। श्रुति नारायणन और उनका परिवार परेशान है, जिस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि यह समय उनके और परिवार के लिए बहुत मुश्किल है। साथ ही उन्होंने उन लोगों को जमकर कोसा और भड़ास निकाली, जो लीक वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

वायरल वीडियो 14 मिनट का है, जिसमें एक लड़की निर्वस्त्र नजर आ रही है और उसकी शक्ल श्रुति नारायणन से मिलती-जुलती है। कुछ लोगों का कहना है यह वीडियो AI या फिर डीपफेक भी हो सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। श्रुति नारायणन इस पर भड़क गईं, और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट में लोगों से लीक हुए वीडियो को शेयर न करने की अपील की।

श्रुति नारायणन ने लिखा-परिवार के लिए मुश्किल वक्त

श्रुति नारायणन ने लिखा है, 'आप लोगों के लिए ये सिर्फ मजाक और मजेदार कंटेंट है। लेकिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है। खासकर मेरे लिए तो यह बहुत ही मुश्किल वक्त है और इस सिचुएशन को हैंडल करना भी मुश्किल हो रहा है।'

'अपनी मां-बहन और गर्लफ्रेंड के वीडियो देखो, उनकी भी मेरे जैसी बॉडी'

श्रुति नारायणन ने आगे लिखा है, 'मैं भी एक लड़की हूं और मेरे भी करीबी और रिश्तेदार हैं। लेकिन आप लोग इसे और बुरा, बहुत ही बुरा बना रहे हो। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि इसे आप 'जंगल में आग की तरह न फैलाएं। अगर फैलाओ, तो पहले जाकर अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियोज देखो। उनकी भी वैसी ही बॉडी है, जैसी मेरी है। तो जाओ और उनके वीडियोज इंजॉय करो।'

'लीक हुए वीडियो को शेयर करना, चाहे असली हो या डीपफेक अपराध है'

श्रुति नारायणन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि इस तरह के लीक वीडियोज (कास्टिंग काउच) कैसे किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। उन्होंने लिखा, 'इंसान बनो, लीक हुए वीडियो को शेयर करना, चाहे असली हो या डीपफेक, भारत में अपराध है। यहां कुछ कानूनी प्रावधान दिए गए हैं जिनके तहत कार्रवाई की जा सकती है।' इसके बाद श्रुति ने उन एक्शंस की एक लिस्ट शेयर की, जो लीक हुए वीडियो को शेयर करने में शामिल लोगों के खिलाफ लिए जा सकते हैं।

श्रुति नारायणन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल टीवी शोज से की थी, और वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें तमिल टीवी शो Siragadikka Aasai से पॉपुलैरिटी मिली थी।