
मुंबई,
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर जी सिनेमा पर 31 मई को होगा। ‘पुष्पा 2 : द रूल’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई तूफान है। महीनों से चली आ रही फैंस की उत्सुकता और इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। ज़ी सिनेमा पर 31 मई को शाम 7:30 बजे ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन अपने अब तक के सबसे दमदार और धांसू अवतार में नज़र आएंगे। उनके साथ हैं टैलेंट की मिसाल रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू जैसे शानदार कलाकार। ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में वो सबकुछ है, जिनकी उम्मीद एक मेगा ब्लॉकबस्टर से की जाती है। धमाकेदार एक्शन, सीटीमार डायलॉग्स, गज़ब की केमिस्ट्री और एक दिल को छू जाने वाली, रोमांच से भरपूर कहानी।इस कहानी की रूह है पुष्पा के पक्के इरादे, जहां वो किसी भी कीमत पर नहीं झुकेगा! चाहे कुछ भी हो जाए। वह अपनी पत्नी श्रीवल्ली, अपने लोगों और अपनी शान के लिए हर हाल में खड़ा रहेगा। इस फिल्म में ‘अंगारों’, ‘किस्सिक’, ‘फीलिंग्स’ और ‘पुष्पा पुष्पा’ जैसे चार्टबस्टर गाने दर्शकों के जोश को कई गुना बढ़ा देते हैं।