Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड का आगाज शानदार रहा, शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम, 2 रन पर गिरे 6 विकेट

34
Tour And Travels

नई दिल्ली
रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड का आगाज शानदार रहा। एक तरफ विराट कोहली ने दिल्ली के मैदान पर उतरकर फैंस का सैलाब ला दिया, वहीं शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में हैट्रिक लेकर धमाल मचाया। मुंबई का आखिरी मुकाबला मेघाल्य के खिलाफ जारी है। यह मैच शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में ही हैट्रिक लेकर शार्दुल ठाकुर ने मेघालय की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। उनकी इस हैट्रिक के दम पर मेघालय ने महज 2 रन पर ही अपने 6 बल्लेबाज गंवा दिए थे।

मेघालय के खिलाफ पहले बॉलिंग करने उतरी मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर ने की और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। ठाकुर ने तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर अपनी पहली फर्स्ट क्लास हैट्रिक ली।

ठाकुर रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले मुंबई के पांचवें गेंदबाज हैं और रॉयस्टन डायस के बाद से 2023-24 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं। इस सीजन में अब तक सात मैचों में ठाकुर ने एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 20 विकेट और 297 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी हैट्रिक वाले मुंबई के गेंदबाज
जहांगीर खोत – बॉम्बे बनाम बड़ौदा – ब्रेबॉर्न स्टेडियम, बॉम्बे, 1943/44
उमेश कुलकर्णी – बॉम्बे बनाम गुजरात – शास्त्री मैदान, आनंद, 1963/64
एएम इस्माइल – बॉम्बे बनाम सौराष्ट्र – ब्रेबॉर्न स्टेडियम, बॉम्बे, 1973/74
रॉयस्टन डायस – मुंबई बनाम बिहार – मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना, 2023/24
शार्दुल ठाकुर – मुंबई बनाम मेघालय – बीकेसी ग्राउंड, मुंबई, 2024/25

ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई को बोनस अंक हासिल करने के लिए मौजूदा मैच को एक पारी या 10 विकेट से जीतना होगा। इससे वे जम्मू-कश्मीर (29 अंक) के बराबर हो जाएंगे, जबकि बड़ौदा (27 अंक) दूसरे स्थान पर है। मुंबई को उम्मीद होगी कि वडोदरा में होने वाले दोनों टीमों के बीच आखिरी दौर के मैच से जम्मू-कश्मीर या बड़ौदा को एक से अधिक अंक नहीं मिलें।