Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विपुल अमृतलाल शाह और मनोज बाजपेयी की जोड़ी लेकर आ रही है राजनीतिक थ्रिलर ‘गवर्नर’!

22
Tour And Travels

मुंबई,

 बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह, अभिनेता मनोज बाजपेयी को लेकर राजनीतिक थ्रिलर ‘गवर्नर’ बनाने जा रहे हैं। विपुल अमृतलाल शाह अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर एक आगामी राजनीतिक थ्रिलर ‘गवर्नर’ पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी गवर्नर की टाइटल भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म एक जबरदस्त, कमर्शियल एंटरटेनर होगी, जिसमें राजनीतिक ड्रामा और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

विपुल, जिन्होंने आंखें, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन, लंदन ड्रीम्स, एक्शन रिप्ले, और नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में बनाई हैं, इस फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी चिन्मय मांडलेकर को सौंपी गई है।‘गवर्नर’ बीते दो वर्षों से सनशाइन पिक्चर्स के तहत डेवलपमेंट में है। फिल्म के अन्य मुख्य किरदारों की कास्टिंग फिलहाल चल रही है। प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है और शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच शुरू होने की संभावना है। मनोज बाजपेयी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनके करियर का एक बिल्कुल अलग और अनोखा किरदार होगा। वहीं दूसरी ओर, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म ‘हिसाब’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन हाइस्ट थ्रिलर होगी, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।