Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बदमाशों ने पति के सामने पत्नी से गैंगरेप किया, मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

25
Tour And Travels

रांची
झारखंड की रांची से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने पति के सामने पत्नी से गैंगरेप किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना जिले के चान्हो की है। बताया जा रहा है कि 3 अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपती को पहले बंधक बनाया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घर में पैसे और जेवर कम मिलने पर गुस्साए अपराधी दंपती को पिस्टल की नोक पर जंगल ले गए। यहां अपराधियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी के साथ बारी-बारी के साथ रेप किया। महिला कहती रही कि उसे छोड़ दे, लेकिन अपराधी नहीं हटे। पति ने शोर मचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने मुंह पर कपड़ा बांध दिया।

घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने दंपति को किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से निकल गए। अगले दिन अपराधियों ने दंपती को फोन किया और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी जिसके बाद दंपति ने पुलिस थाना में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।