Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

घरेलू एलपीजी के सक्रिय उपभोक्‍ताओं की संख्‍या बढकर 31 करोड 36 लाख हो गई है

82
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20 मार्च। सरकार ने बताया है कि घरेलू एलपीजी के सक्रिय उपभोक्‍ताओं की संख्‍या अप्रैल 2014 के 14 करोड 52 लाख से बढकर आज 31 करोड 36 लाख हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि गैर- सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेण्‍डर की कीमत मई 2014 में 928 रूपये पचास पैसे थी और इस महीने की पहली तारीख से दिल्‍ली में इसका खुदरा बिक्री मूल्‍य ग्‍यारह सौ तीन रूपये प्रति सिलेण्‍डर है।

उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रभावी मूल्‍य नौ सौ तीन रूपये प्रति सिलेण्‍डर है।