Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आज से प्रदेश में दस्तक अभियान का दूसरा चरण आज से, बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

32
Tour And Travels

भोपाल

बाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए दस्तक अभियान का द्वितीय चरण का 18 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। 18 फरवरी से 18 मार्च तक संचालित इस अभियान के दौरान 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जावेगी। साथ ही दस्तक अभियान के प्रथम चरण में एनीमिक पाए गए 6 माह से 5 साल के बच्चों के खून की जांच डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर से की जावेगी।
थेरेप्यूटिक प्रबंधन

एनीमिया के स्तर की पुनः जांच कर बच्चों का थेरेप्यूटिक प्रबंधन किया जावेगा। अभियान के तहत एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा घर-घर जाकर दस्तक दी जावेगी। अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला और विकासखंड स्तरीय समीक्षा कर कार्ययोजना बनाई गई है।

09 माह से 05 साल तक के बच्चों की जांच

एक माह तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से छोटे बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवाएं प्रदान करके बाल मृत्यु में अपेक्षित कमी लाई जाना है। अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए के घोल की खुराक पिलाई जावेगी । अभियान के दौरान डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर से बच्चों में एनीमिया की स्थिति की जांच करके एनीमिक पाए गए बच्चों को आयरन सप्लीमेंटेशन सेवन करवाया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान हेतु बच्चों की लाइन लिस्टिंग तैयार की गई है। अभियान के दौरान सभी लक्षित बच्चों को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दलों द्वारा गृहभेंट कर सेवाएं दी जाएंगी।