Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ग्वालियर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी की वारदात, 734 चेक ले गए चोर

23
Tour And Travels

ग्वालियर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिजौली (रतबाई) शाखा की खिड़की तोड़कर रात 12.14 बजे शातिर चोर घुस गया। चोर बैंक की सुरक्षा के सारे इंतजामों को ठेंगा दिखाकर शातिराना तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंच गया। स्ट्रांग रूम के अंदर 112 ग्राहकों के 734 पीडीसी चेक उसने चोरी किए।

इन्हें अपने बैग में रखा और भाग निकला। यहां 113 ग्राहकों के चेक रखे थे। वह एक ग्राहक के छह चेक यहीं लिफाफे में छोड़ गया और बाकी सारे चेक बैग में भरकर ले गया। इसके अलावा उसने यहां से कुछ भी चोरी नहीं किया। आशंका है- वह यहां चेक ही चोरी करने के लिए आया था।

छैनी-हथौड़े की मदद से काटा

चोर बैंक के बारे में सबकुछ जानता था, उसने बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद स्ट्रांग रूम का चैनल गेट हथौड़े की मदद से तोड़ा। इसके बाद वह जब अंदर पहुंच गया तो दूसरा दरवाजा था। यह दरवाजा लकड़ी का था, जिसे उसने नीचे से छैनी-हथौड़े की मदद से काटा।

यहीं से वह स्ट्रांग रूम के अंदर दाखिल हो गया। यहां जिस बाक्स में चेक रखे थे, वह सभी चेक निकाले। कुछ देर इन्हें पढ़ा और 112 ग्राहकों के 734 चेक लेकर भाग निकला। भानुप्रताप नाम के ग्राहक के छह चेक यहीं छोड़ गया।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आया चोर

रातभर किसी को पता नहीं लगा। सुबह जब शाखा प्रबंधक नीरज ढोडी व अन्य स्टाफ यहां पहुंचा तब खिड़की, दरवाजा, चैनल गेट का ताला टूटा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें चोर नजर आया। वह मुंह पर कपड़ा बांधे था।

स्ट्रांग रूम में लॉकर और चेस्ट… यहां पहुंच जाता तो करोड़ों की होती चोरी

स्ट्रांग रूम में लॉकर और चेस्ट है। यहां ग्राहकों के लाकर हैं। बैंक में जो नकद रुपये होते हैं, वह चेस्ट में होते हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उसे एक और सुरक्षा लेयर से गुजरना होता, लेकिन अगर वह लॉकर व चेस्ट तक पहुंच जाता तो करोड़ों रुपये की चोरी हो जाती।

चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था

    बिजौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चोर रात को घुसा था। वह 740 में से 734 पीडीसी चेक ले गया। उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है, क्योंकि उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पड़ताल चल रही है। – मनीष यादव, एसडीओपी, बेहट