Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सूबे में भयंकर गर्मी पड़ रही है, मौसम विभाग ने 9 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया, गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

21
Tour And Travels

हरियाणा
हरियाणा में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। सूबे में भयंकर गर्मी पड़ रही है, मौसम विभाग ने 9 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। वीरवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक 27 अप्रैल को हवा में बदलाव के कारण 28 व 29 अप्रैल को फिर से आंशिक बादल व पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम गर्म रहेगा। 30 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 30 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने से हरियाणावासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

वहीं बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। पर्याप्त पानी और पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है।