Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

यूआरडीपीएफआई दिशानिर्देश- 2014 में हमारे शहरों में हर एक व्यक्ति के लिए 10 से 12 वर्गमीटर खुली जगह की सिफारिश की गई है

326
Tour And Travels

मंत्रालय नागरिकों के लिए सुलभ और सुरक्षित स्थान में सुधार करने के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों का समर्थन करता है
शहरी क्षेत्रीय विकास योजना निर्माण और कार्यान्वयन (यूआरडीपीएफआई) दिशानिर्देश- 2014 में हर एक व्यक्ति के लिए 10 से 12 वर्ग मीटर खुली जगह की सिफारिश की गई है। इसके तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरणों/शहरी स्थानीय निकायों से मौजूदा स्थानीय परिस्थिति, जो अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकती हैं, के अनुरूप यूआरडीपीएफआई दिशानिर्देशों को अपनाने की अपेक्षा की जाती है। शहर, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार या संशोधित करते समय यूआरडीपीएफआई दिशानिर्देशों के आधार पर मानदंड निर्धारित कर सकते हैं।

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने शहरी हरित दिशानिर्देश- 2014 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनाने के लिए आगे बढ़ाया है। इसके अलावा मंत्रालय नागरिकों के लिए सुलभ और सुरक्षित स्थान में सुधार के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों का समर्थन करता है। अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत ‘हरित स्थानों और पार्कों’ का विकास एक अपनाने योग्य घटक है। अब तक लगभग 4,061 एकड़ में 2,058 पार्क/हरित क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं।

इसके अलावा 1 अक्टूबर, 2021 को अमृत 2.0 को शुरू किया गया। इसके तहत जल संवर्द्धन के लिए जल निकायों का नवीकरण और हरित स्थानों की सुविधाओं में बढ़ोतरी और विकास अपनाने योग्य घटक हैं। इनके लिए कुल परियोजना आवंटन में से धनराशि (जल निकायों के नवीकरण के लिए 4 फीसदी और हरित स्थानों व पार्कों के विकास के लिए 1 फीसदी) निर्धारित की गई है।

यह जानकारी आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।