पुलिस की मिली भगत से क्रिकेट मैच देखने आए गाडी वालो को आईटीओ पर मिलती है 80 रुपए घंटे के हिसाब से पार्किंग

विजय कुमार,
नई दिल्ली 7 मार्च। राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण हो या अवैध निर्माण, एमसीडी और दिल्ली पुलिस की मिली भगत हर जगह नजर आती है इन दोनों कोटला मैदान पर महिला क्रिकेट लीग के मैंचो का आयोजन चल रहा है l मैच देखने आने वाले लोगों से अरुण जेटली स्टेडियम से मात्र 500 मीटर की दूरी पर वूमेन आईपीएल देखने आए लोगों के वाहनों को खडा करने के एवज में 80 रुपए प्रतिघंटे के हिसाब से अवैध पार्किंग धड़ल्ले से जारी है। ये गोरखधंधा शहीदी पार्क के बाहर, इंडियन एक्सप्रेस,मिलाप भवन,तेज भवन,एमबीडी हाउस और इनके पीछे की सर्विस लाइन में गाडी खडे वाले लोगों से जबरन वसूले जा रहे हैं। मजेदार बात यह है,कि यहां सुरक्षा के नाम पर दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस के दर्जनों जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वो भी इस गोरखधंधे के मूकदर्शक बने रहते हैं। जब गाड़ी वाले ट्रैफिक पुलिस के लोगों को इस बारे में रहते हैं तो वह भी मुंह दर्शन बनकर आगे की तरफ खिसक जाते हैं l सूत्रों ने बताया,कि यहां पर एमसीडी ने मीडिया हाउसों के लिए रिज़र्व भूमि पर अपना कब्जा जमाकर पुलिस की मदद से मैच देखने आए लोगों से लूट जारी रखी है। गाडी मालिको द्वारा पार्किंग रसीद मांगने पर हाथ से काट कर पर्ची 80 रुपए प्रति घंटे के हिसाब वाली थमाई जाती है,5 घंटे के 400 रुपए गाडी वालो से जबरन वसूले जा रहे हैं। जब गाड़ी वाले इसका विरोध करते हैं तो वह मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं ऐसे में महिला साथ होने पर गाड़ी वाले चुपचाप वहां से चला जाना ही बेहतर समझते हैं।
स्थानीय जिला सेन्ट्रल के पुलिस उपायुक्त को थाना आईपी एस्टेट को सतर्क कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करें तो इस गोरख धंधे की सभी चीज सामने आ जाएगी यही नहीं यह पर्ची एमसीडी की नहीं साउथ एमसीडी के नाम पर दी जा रही है l मीडिया हाउसों के बाहर फर्जी एमसीडी लुटेरों को गिरफ्तार करना चाहिए। ऐसे में पार्किंग माफियाओं पर पुलिस को नकेल कसने की आवश्यकता है।