Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जूनियर नेशनल और स्कूल नेशनल गेम्स में छाए बहादुरगढ़ के पहलवान, 5 Gold के साथ जीते 13 Medal

23
Tour And Travels

बहादुरगढ़
राष्ट्रीय खेलों में बहादुरगढ़ के पहलवानों ने बड़ा नाम कमाया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने स्कूल नेशनल और जूनियर नेशनल में 5 गोल्ड मैडल के साथ कुल 13 पदक हासिल किए है। स्कूल नेशनल में 5 गोल्ड, एक सिल्वर और 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं। वहीं जूनियर नेशनल में 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं। मिट्टी और मैट की कुश्ती में माहिर पहलवान रजत रूहल ने जूनियर नेशनल के 125 किलो फ्री स्टाईल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है।

स्कूल नेशनल में  40 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाईल स्पर्धा में नन्ही पहलवान दीक्षा ने एक बार फिर से गोल्ड हासिल किया है। पहलवान अमन ने 110 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन स्पर्धा में गोल्ड, अर्जुन ने 92 किलो और नीरज ने 80 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाईल स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया है। ग्रीको रोमन के पहलवान योगेश ने 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड हासिल किया है। विजेता पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। पहलवानों ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय उनके कोच और परिजनों को जाता है। उनका कहना है कि वो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाना चाहते हैं।

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेन्द्र की देखरेख में कुश्ती के दांव पेंच सीख रहे हैं। कोच धर्मेन्द्र ने पहलवानों की जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैडल पहलवान और कोच की खुराक होते हैं। ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा भी मैडल से मिलती है। उन्होंने कहा कि जो पहलवान जीत नहीं पाए। उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 20 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में आयोजित की गई थी। स्कूल नेशनल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 22 से 26 अप्रैल तक आयोजित किए गए।