Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

निशिकांत दुबे कानून सम्मत कार्रवाई में सहयोग करें, धमकी देना बंद करें : कांग्रेस

1 967

प्रदेश कांग्रेस ने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शनिवार को कहा कि वे कानून सम्मत कार्रवाई में सहयोग करें, धमकी देना बंद करें।
प्रवक्ताओं ने कहा कि निशिकांत दूबे का यह कहना कि अधिकारी भाजपा नेताओं के अनुसार काम करें, नहीं, तो दिल्ली पोस्टिंग का इंतजार करिये, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस-प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में लगे है। ऐसे में निशिकांत दूबे का यह बयान अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को धमकी देने वाले भाजपा नेताओं को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि सात वर्षों से विभिन्न इंस्टीट्यूशन पर कब्जा जमाये रखने के बावजूद यदि इन ईमानदार अधिकारियों ने ताल ठोंक लिया, तो पिछले पांच सालों में रघुवर दास सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले सभी भाजपा नेता सलाखों के पीछे नजर आएंगे।
निशिकांत दूबे और भाजपा के अन्य नेताओं को यह बात याद रखनी चाहिए कि अब देश की जनता ने उन्हें वापस बुलाने का मन बना लिया है। यदि संविधान में बीच में ही बुलाने का प्रावधान होता, तो इस कोरोना संक्रमण काल के बीच में ही देश की जनता उन्हें वापस बुला लेती। आने वाले समय में भाजपा नेताओं को उनके अंहकार और घमंड का करारा जवाब मिलेगा। एक ओर निशिकांत दूबे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार यह कहते रहे हैं कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करें। जब कभी साक्ष्य उपलब्ध होने पर कार्रवाई शुरू होती है, तो यह आरोप लगाना शुरू कर देते है कि राज्य सरकार पूर्वाग्रह से काम कर रही है। चाहे वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला हो या फिर कांची पुल के ध्वस्त होने का मामला हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.