Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

–पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए अपने शहर के भाव

1 68

नई दिल्ली 05 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल दिखा। लेकिन, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका असर नहीं पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबासइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्न्ई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 100.98 रुपये, 96.23 रुपये और 94.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 92.99 रुपये, 90.38 रुपये और 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत, यूरोपीय यूनियन के देश और अमेरिका में कोविड-19 के संक्रमण कम हो रहा है। इसकी वजह से लगातार दो हफ्ते से कच्चे तेल के दाम में तेजी दिख रही है। इस हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन को ब्रेंट क्रूड 71.89 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। गौरतलब है कि पिछले 19 दिनों में पेट्रोल 4.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

1 Comment
Leave A Reply

Your email address will not be published.