Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गठबंधन के नेता बोले- पहले दलित PM हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे; बेटे ने कहा- सपना देखने की बजाय…

INDIA गठबंधन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की पैरवी की है.

1 66

कलबुर्गी (कर्नाटक), 21दिसंबर। कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे  के बेटे एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि यदि उनके पिता विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो यह अच्छा है, लेकिन दिवास्वप्न देखने के बजाय पहले व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है. प्रियांक खरगे ने कांग्रेस और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों के लिए लोकसभा में बहुमत हासिल करने की जरूरत पर जोर दिया और इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के सामने एक बड़ी चुनौती बताया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की पैरवी की कि वह देश के “पहले दलित प्रधानमंत्री” हो सकते हैं, लेकिन बैठक में इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. एमडीएमके नेता वाइको सहित कई नेताओं ने विपक्षी समूह की बैठक के बाद इसकी पुष्टि की और कहा कि खरगे ने नेताओं से कहा कि पहले जीतना और गठबंधन की ताकत बढ़ाना महत्वपूर्ण है, बाकी सब कुछ बाद में तय किया जा सकता है.

प्रियांक खरगे ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि हमारे सामने चुनौती अधिक से अधिक (कांग्रेस) सांसदों को चुनकर दिल्ली भेजने की है. यह हमारे सामने प्रमुख चुनौती है. बहुमत हासिल करने के लिए जो कुछ भी करना पड़े, हम वह करेंगे.’’ यहां पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई कन्नडिगा प्रधानमंत्री बनता है तो क्या आप ‘नहीं’ कहेंगे?’

ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा ‘‘अगर वह (मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) बनते हैं, तो अच्छा है, लेकिन हमें पहले सामने आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों का मुकाबला करना होगा, हम सिर्फ दिवास्वप्न नहीं देख सकते. हमें पहले कांग्रेस के लिए 200-250 सीटें जीतनी होंगी, इसके साथ ही हमें, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों के साथ मिलकर एक अनुकूल माहौल बनाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पार्टियों से भी अधिक से अधिक उम्मीदवार जीतें, उसके बाद अन्य प्रश्न उठेंगे.’’

सूत्रों ने बताया कि हालांकि खरगे का नाम प्रस्तावित किया गया था, जिसका कई नेताओं ने समर्थन किया था लेकिन बैठक के दौरान इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य खरगे ने 28 विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी वाली बैठक में अपना नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद कहा, ‘‘मैं वंचितों के लिए काम करता हूं. आइए पहले जीतें, फिर देखेंगे. मैं और कुछ नहीं चाहता.’’ मंगलवार को संवाददाताओं द्वारा खरगे से पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर उनका नाम फाइनल हो गया है, तो खरगे ने कहा, ‘‘हमें पहले जीतना है और प्रधानमंत्री कौन होगा यह बाद में तय होने वाली बात है. पहले हमें बहुमत हासिल करना होगा और अपनी ताकत बढ़ानी होगी, फिर सांसद लोकतांत्रिक तरीके से फैसला करेंगे.’’

1 Comment
  1. Swomemnhono says

    https://bdt.js6690.com/lalylaliaa-onlyfans-leak-part-1/ – HD 3K 03:00 25% Lalylaliaa OnlyFans Leak Part 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.