Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

24 फरवरी को होगा दुबई मंे, प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप का आगाज।

भारत के कामनवैल्थ चैंपियन संग्राम सिंह और पाक के मोहम्मद सईद का होगा पहला मुकाबला।

0 84

विजय कुमार,

नई दिल्ली,12 फरवरी। भारत के पूर्व काॅमनवेल्थ पदक विजेता संग्राम सिंह छह वर्षो के उपरांत दुबई मंे आयोजित होने वाली इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे। उनका मुकाबला पाकिस्तान के मोहम्मद सईद के साथ 24 फरवरी को होगा। जिसकी इनामी राशि 3 करोड रूपये होगी। इसकी जानकारी आज यहां खूद संग्राम सिंह ने दी। इस अवसर पर भारतीय कुश्ती के पूर्व कोच व आंेलंपियन ज्ञान ंिसंह, दुबई स्पोर्टस काउंसिल के प्रतिनिधि अली अल असारी तथा प्रायोजक प्रवीन कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। संग्राम सिंह ने बताया कि मुकाबला रोमांचक होने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप के तहत पांच मुकाबले आयोजित होंगे। उनके अलावा रूस के इलिसास,यूएसए के डेमन, कोलंबिाया के एंडिृाया फोंस के वेस्कन सिंथिया, यूएई के बादेर अला प्रमुख है। संग्राम और मोहम्मद सईद के अलावा दो पुरूष और दो महिला वर्गो मंे मुकाबले होंगे। संग्राम सिंह ने बताया कि इस प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप के पीछे का मकसद भारत मंे युवा और ग्रासरूट पर पहलवानी करने वाले युवाओं को खेलों और कुश्ती से जोडना हैं। हाल ही में उनके द्वारा बनारस, हैदराबाद फरीदाबाद में कुश्ती मुकाबले आयोजित किए गए थे। इन मुकाबलों के प्रत्येक स्थानों में दोनों ही वर्गो से 500-500 पहलवानों की संख्या चुनौती पेश करने के लिए आए थे।
भारत के पूर्व कुश्ती कोच ज्ञान सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रो रेसलिंग से गरीब बच्चों को एक मजबूत प्लेटफार्म मिलेगा। 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में खेल के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष सम्मानित लोग उपस्थित रहेंगे। इनमें से एक विश्वचैंपियन महिला मुक्केबाज मेरीकाॅम प्रमुख है। उन्होंने कहा इन मुकाबलों को सोनी टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जिससे यह अपनी लोकप्रियता को पा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.