Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

IIT मुंबई में 36 परसेंट स्टूडेंट्स का नहीं हुआ प्लेसमेंट,अब ऐसे संस्थान भी बेरोजगारी की चपेट में- राहुल गांधी

0 28

नई दिल्ली, 4अप्रैल। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि IIT मुंबई जैसे संस्थान में इस साल 36 प्रतिशत छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट नहीं हो सका, यानी नौकरी नहीं मिली. जबकि पिछले साल ये संख्या 32 प्रतिशत थी. इसे लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि अब ऐसे संस्थान भी बेरोजगारी की चपेट में आ गए हैं. कल्पना करें कि जब IIT जैसी जगहों पर प्लेसमेंट नहीं हो रहा है तो बाकी संस्थानों का हाल क्या होगा.

राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए ये टिप्पणी की है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोज़गारी की बीमारी की चपेट में अब IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं. IIT मुंबई में पिछले वर्ष 32% और इस वर्ष 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका. इतने छात्र छात्राओं को नौकरी नहीं मिल सकी.

राहुल ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का ये हाल है, तो कल्पना कीजिए BJP ने पूरे देश की स्थिति क्या बना रखी है. कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का ठोस प्लान देश के समक्ष रखे लगभग एक महीना बीत चुका है, पर बीजेपी की सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक सांस भी नहीं ली है.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पास न रोज़गार देने की कोई नीति है और न ही नीयत, वह सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के जाल में फंसा कर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं. युवा इस सरकार को उखाड़ कर अपने भविष्य की नींव खुद रखेगा. कांग्रेस का युवा न्याय देश में एक नई ‘रोज़गार क्रांति’ को जन्म देगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.