Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

20 करोड़ 39 लाख की संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी, यहां जानें कितने मुकदमे हैं दर्ज

0 149

नई दिल्ली, 7मई। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी कुल 20 करोड़ 39 लाख रुपये के मालिक हैं। उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल की डिग्री प्राप्त की है। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार राहुल के पास 55 हजार रुपये नकद हैं।

15 मार्च तक चल संपत्ति नौ करोड़, 24 लाख, 59 हजार 264 रुपये और अचल संपत्ति 11 करोड़, 15 लाख, दो हजार 598 रुपये है। राहुल पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी भी है। कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध 18 मुकदमे विचाराधीन हैं। एक मुकदमे में फैसला आया है, जिसकी अपील विचाराधीन है। कुल बैंक बैलेंस 26 लाख 25 हजार 157 रुपये हैं।

दिनेश प्रताप के पास तीन करोड़ 47 लाख की संपत्ति
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास चार लाख 50 हजार की नकदी है। एक करोड़ सात लाख 36 हजार 441 रुपये की चल संपत्ति और दो करोड़ 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी के पास एक टाटा सफारी और 130 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उन पर कोई लोन और आपराधिक मामला नहीं है।

वह एक पिस्टल और रायफल के मालिक हैं। 2019 में नामांकन के दौरान उनके पास एक करोड़ 39 लाख 34 हजार 980 रुपये चल संपत्ति और एक करोड़ 40 लाख की अचल संपत्ति रही थी। पिछली बार की अपेक्षा चल संपत्ति में कमी आई, लेकिन एक करोड़ की अचल संपत्ति बढ़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.