Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गृह मंत्री अमित शाह ने INDIA गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- ये लोग राम मंदिर पर .. बनेगा?’

0 97

नई दिल्ली,09मई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बाद एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रैली और जनसभाओं में व्यस्त हो गए हैं. बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी और कन्नौज में दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने गांधी परिवार, मुलायम परिवार और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री ने यहां तक दावा कर दिया कि अगर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीतता है तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश के धार में अपनी एक रैली में आशंका जताते हुए कहा था कि वो 400 से ज्यादा सीटें इसलिए मांग रहे हैं कि कहीं कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला ना लगा दे.

अब अमित शाह ने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा ‘टेनी’ के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया और कहा, ‘रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं. मेरी बात याद रखना. जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे.’ उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटका कर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘(नरेन्द्र) मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने पांच ही साल में केस भी जीता. भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया.’

अमित शाह ने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं. उनका वोट बैंक कौन है? मालूम है ना? जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता.’ उन्होंने दावा किया, ‘तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीटें पार कर रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीटों की ओर मजबूती से बढ़ रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है.’

शाह ने संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए कहा, ‘मोदी जी अभी-अभी पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून लेकर आए. खीरी में भी ढेर सारे लोगों के पास नागरिकता नहीं है. इनको नागरिकता मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहता है, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे. अरे राहुल बाबा! आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, इस सीएए को नहीं हटा पाएगी.’ इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘आप मुझे बताओ अगर इंडी गठबंधन का बहुमत आता है तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बन सकते हैं? ममता दीदी बन सकती है? क्या स्टालिन बन सकते हैं? क्या अखिलेश जी बन सकते हैं? और अंतिम नाम देता हूं… हंसना मत… राहुल गांधी बन सकते हैं क्या? अरे इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी भी नहीं है. इनके पास ना नेता है, ना नीति है, ना नियत है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.