Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छपरा में फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर दिनदहाड़े साढे 9 लाख रुपए लूटे

0 62

छपरा, 10 मई (हि. स.)। सारण जिले के दिघवारा में सोमवार को फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर साढ़े 9 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना दिघवारा थाना के मुख्य बाजार के पास की है। गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। दिनदहाड़े अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है। गोली लगने से घायल कर्मचारी का नाम राहुल कुमार है जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कैशियर के रूप में काम करता है। राहुल पटना के भूतनाथ रोड का रहने वाला है। राहुल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैश जमा करने जा रहा था तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे रोक लिया और गोली मारकर कैश छीन लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन के बावजूद पिछले कुछ दिनों से छपरा में अपराधी बेखौफ हो चले हैं। पिछले तीन दिनों के अंदर जिले में चार लोगों की हत्या कर दी गई है वहीं लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसमें बनियापुर में एक सीएसपी से 2 लाख कैश की लूट की घटना भी शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.