Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को संजोने के लिए संगीत नाटक अकादमी ने ‘रंग स्वाधीनता’ का आयोजन किया

22 148

इस साल का उत्सव देश भर की लोक गायन शैलियों पर केंद्रित है

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संगीत नाटक अकादमी ने ‘रंग स्वाधीनता’ का आयोजन किया, जो भारत को साम्राज्यवाद की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्‍मृतियों को संजोने का उत्‍सव था। यह उत्सव 27 से 29 अगस्त, 2022 तक मेघदूत सभागार में आयोजित किया गया था।

श्रीमती अमिता प्रसाद सरभाई, संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और श्रीमती उमा नंदूरी, संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय एवं अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी ने अपनी उपस्थिति से इस उत्‍सव की शोभा बढ़ाई।

इस वर्ष का उत्सव इस मायने में अनूठा था कि यह विशिष्‍ट रूप से लोक गायन शैलियों पर केंद्रित था। इस उत्सव में भारत के नौ राज्यों की कुल बारह टीमोंर और लगभग सौ कलाकारों ने हिस्सा लिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019OV8.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022P7A.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZQOP.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004DAOU.jpg

 

 

‘रंग स्वाधीनता’ में देश भर की लोक संगीत परंपराओं को प्रस्‍तुत किया जाता है। ‘रंग स्वाधीनता’ के पहले दिन का शुभारंभ सुभाष नगाड़ा एंड ग्रुप की प्रस्‍तुति के साथ हुआ, जिसने कहरवा ताल पर अनगिनत विविधताएं प्रस्तुत कीं रऔर इसके साथ ही ‘दिल दिया है, जान भी देंगे’ जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों की धुनों का संयोजन प्रस्तुत किया।

आल्हा गायन, जिसे आमतौर पर मानसून के समापन पर प्रस्‍तुत किया जाता है, आल्हा छंद में गाया जाता है। लोकप्रिय आल्हा कलाकार श्री रामरथ पांडेय ने देवी दुर्गा का आह्वान करने के साथ अपनी प्रस्‍तुति की शुरुआत की, और इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद की वीरता की गाथाओं को भी सुनाया।

हर ढिमरयाई नर्तकी आमतौर पर हाथ में सारंगी लेकर उसे बजाती है, जिसका साथ अन्य संगीतकार भी देते हैं। ढिमरयाई गीत धार्मिक, पौराणिक, सामाजिक और देशभक्ति विषयों पर आधारित होते हैं। ढिमरयाई कलाकार चुन्नीलाल रैकवार के ‘लहर लहर लहराए तिरंगा’ के जीवंत गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘पांडवों का कड़ा’ की उत्पत्ति संभवत: 17वीं शताब्दी के मेवात में हुई थी, जो आमतौर पर महाभारत के प्रसंगों पर केंद्रित है। गफरूद्दीन मेवाती ने ‘कीचक वध’ पर एक दोहा प्रस्तुत किया, और फि‍र उसके बाद युद्ध के मैदान में महाराणा प्रताप की अद्भुत वीरता का वर्णन किया।

‘रंग स्वाधीनता’ के दूसरे दिन  चेतन देवांगन ने आदिवासी जीवन की मुश्किलों एवं कष्टों, बिरसा मुंडा के अदम्‍य साहस और झारखंड की स्थानीय देवी-देवताओं से जुड़े उत्सवों का वर्णन किया। हारमोनियम, बैंजो, ढोलक, तबला, इत्‍यादि बजा रहे कलाकारों ने भी इस अवसर पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

ओग्गुकथा शब्‍द दरअसल ‘ओगु’ , जिसका अर्थ है एक डमरूकम (पेलेट ड्रम), और ‘कथा’, जिसका अर्थ है किस्से, को आपस में जोड़कर बनाया गया है। वैसे तो ओग्गुकथा आमतौर पर मिथकों और देवताओं पर केंद्रित होती है, लेकिन गजरला कोमुरैय्या और उनके साथी कलाकारों ने स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक श्री रामजी गोंड की भी गाथा सुनाई।

पंजाब की ढाडी गायन परंपरा की शुरुआत गुरु हरगोबिंद ने युद्ध के मैदान में शस्त्र हाथ में उठाए वीरों के बीच बहादुरी को प्रेरित करने के लिए की थी। देशराज शशली और उनके साथी कलाकारों ने शहीद ऊधम सिंह द्वारा सहे गए भीषण अत्याचारों का वर्णन करके दर्शकों की आंखों को नम कर दिया।

दास्तानगोई फारसी शब्दों ‘दास्तान’, जिसका अर्थ है एक लंबी कहानी, और ‘गोई’, जिसका अर्थ है वर्णन करना,  का एक संयोजन है। प्रज्ञा शर्मा और हिमांशु बाजपेयी इस तरह की गाथा सुनाने की कला में माहिर हैं और रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा उनकी ध्वन्यात्मक आवाजों में जीवंत हो उठी।

कलाकारों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों पर गाथागीत प्रस्तुत किए। अंतिम दिन की प्रस्तुतियों की शुरुआत धर्मेंद्र सिंह द्वारा रागिनी गायन शैली में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। रागिनी एक कौरवी लोकगीत है जो पूरे उत्तरी भारत, विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बहुत लोकप्रिय है। धर्मेंद्र सिंह रागिनी गायन की कई शैलियों जैसे कि आल्हा, बहारे तबील, चमोला, झूलना, सोहनी, अलीबक्श और सवैया इत्‍यादि में पारंगत हैं।

चंदन तिवारी और उनके साथी कलाकारों ने बिहार के लोकगीतों से दर्शकों के मन में अपने देश का मान बढ़ा दिया। उन्होंने रघुवीर नारायण के बटोहिया से शुरुआत की और कुंवर सिंह के बलिदान के बारे में गायन प्रस्‍तुत किया, जिसका समापन गांधी पर आधारित एक कजरी और चरखागीत के साथ हुआ। दर्शकों के अनुरोध पर उन्होंने एक पूरबी भी गाई। चंदन तिवारी को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा गया है, और भोजपुरी, मगधी, मैथिली, नागपुरी, अवधी और हिंदी जैसी विभिन्न भाषाओं में लोक गीत गाने के लिए वे अत्‍यंत लो‍कप्रिय हैं।

पोवाड़ा महाराष्ट्र में लोकप्रिय गाथागीत गायन की एक समृद्ध पारंपरिक शैली है। पोवाड़ा गायन ने क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी उत्पत्ति छत्रपति शिवाजी महाराज के समय से मानी जाती है। देवानंद माली और उनके साथी कलाकारों ने शिवाजी महाराज की प्रशंसा में पोवाड़ा के साथ अपनी प्रस्‍तुति की शुरुआत की, और उसके बाद राणा प्रताप, भगत सिंह और लाला लाजपत राय जैसे नायकों को श्रद्धांजलि दी।

श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव ने संस्कृत, हिंदी, उर्दू, भोजपुरी, अवधी, पंजाबी, सिंधी, हरियाणवी, हिमाचली, डोगरी और मराठी जैसी विभिन्न भाषाओं में लोक गीत गाकर अपार प्रसिद्धि प्राप्त की है। इस भव्‍य कार्यक्रम का समापन शैलेश श्रीवास्तव और उनके साथी कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश के लोक गीत प्रस्तुत करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को शत शत नमन करने के साथ हुआ।

संगीत नाटक अकादमी के सचिव अनीश पी. राजन ने समस्‍त कलाकारों के साथ-साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

22 Comments
  1. kaufe doxy 300 mg in Genf says

    I believe that is among the most significant info for me.
    And i am satisfied studying your article. However want to commentary on few general
    things, The web site style is ideal, the articles is really great : D.
    Good process, cheers

  2. whoah this blog is excellent i really like studying your posts.
    Keep up the good work! You know, many people are looking round for this
    information, you can help them greatly.

  3. This paragraph presents clear idea designed for the new users of blogging,
    that really how to do blogging and site-building.

  4. Charolette says

    This design is incredible! You obviously know how to keep a reader amused.
    Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job.
    I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it.
    Too cool!

  5. Francine says

    It’s not my first time to go to see this site, i am visiting this site dailly and obtain good information from here everyday.

  6. I am sure this article has touched all the internet visitors, its really really good
    piece of writing on building up new website.

  7. Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the
    book in it or something. I think that you could do with a few pics to drive the message home a
    bit, but other than that, this is wonderful blog. A great read.
    I will definitely be back.

  8. Natalia says

    I don’t even understand how I stopped up here, however I believed this post was great.

    I do not realize who you are but certainly you are going to a famous
    blogger should you are not already. Cheers!

  9. I have read so many posts on the topic of the blogger lovers except this post is really
    a nice article, keep it up.

  10. It’s very easy to find out any matter on web as compared to books, as I found
    this piece of writing at this web page.

  11. I constantly emailed this web site post page to all
    my associates, for the reason that if like to read it after that my links will too.

  12. autumn jazz says

    autumn jazz

  13. Whoa! This blog looks just like my old one! It’s on a completely different
    topic but it has pretty much the same layout and design. Excellent choice of colors!

  14. constantly i used to read smaller articles or reviews
    that as well clear their motive, and that is also happening with this piece
    of writing which I am reading here.

  15. It’s going to be end of mine day, but before finish
    I am reading this wonderful paragraph to improve my know-how.

  16. lowlipen au Maroc says

    I read this piece of writing fully concerning the difference of most up-to-date and preceding technologies, it’s awesome article.

  17. Greetings! I’ve been following your weblog for a long time now and finally
    got the courage to go ahead and give you a shout out from Lubbock
    Texas! Just wanted to tell you keep up the great work!

  18. It’s actually very complex in this busy life to listen news on TV, therefore I simply
    use the web for that purpose, and get the hottest news.

  19. I am really impressed with your writing skills as well as
    with the layout on your weblog. Is this a paid theme or
    did you customize it yourself? Either way keep up the
    nice quality writing, it is rare to see a great blog like this one these days.

  20. Horace says

    Hi to every one, because I am actually keen of reading this website’s post to be
    updated daily. It carries nice material.

  21. Hi, after reading this remarkable piece of writing i am as well delighted to share my experience here with colleagues.

  22. It’s going to be finish of mine day, however before finish I am reading this great post to improve my knowledge.

Leave A Reply

Your email address will not be published.