Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय वायु सेना का अलंकरण समारोह शुक्रवार को परम योद्धा स्थल के पास हुआ आयोजित

3 81

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। वायु सेना का अलंकरण समारोह शुक्रवार को परम योद्धा स्थल के पास आयोजित किया गया, जो नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में स्थित है। समारोह की शुरुआत में पुरस्कार विजेताओं ने स्मारक के अमर चक्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी।

इस गरिमामय समारोह के बाद वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 51 वायु सेना के योद्धाओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किए।

इन विजेताओं में तीन युद्ध सेवा मेडल, सात वायु सेना मेडल (वीरता), 13 वायु सेना मेडल और 28 विशिष्ट सेवा मेडल पुरस्कार शामिल हैं। वायु सेना प्रमुख ने प्रत्येक पुरस्कार विजेता को उनके वीरतापूर्ण कार्यों और भारतीय वायु सेना को दी विशिष्ट सेवा के लिए बधाई दी।

3 Comments
  1. STC marketing says

    “Bravo!”

  2. STC marketing says

    “Excellent!”

  3. STC marketing says

    “Fantastic!”

Leave A Reply

Your email address will not be published.