Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव से पहले 4 करोड़ मूल्य की नकदी, शराब जब्त

0 38

नई दिल्ली, 15अप्रैल। लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने चार करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य चीजें जब्त की हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में देश में अब तक कुल 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है, जो 2019 संसदीय चुनावों की तुलना में 175 करोड़ रुपये ज्यादा है। देश में लोकसभा चुनाव के 75 वर्षों के इतिहास में इस बार सबसे अधिक जब्ती हुई है जबकि चुनाव संपन्न होना अभी बाकी है।

आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 1.2 करोड़ रुपये की नकदी, 63 लाख रुपये की शराब, 2.35 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 5.59 लाख रुपये के अन्य सामान जब्त किए गए।आयोग के मुताबिक, ”जम्मू-कश्मीर में कुल 4.2 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई है।” निर्वाचन आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी ये कार्रवाई जारी रहेगी। जब्ती के मामले में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में जम्मू कश्मीर 30वें स्थान पर है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 53.5886800 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं। इसके बाद तेलंगाना में 49.1818260 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. राजस्थान से 35.8561600 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश से 24.3163150 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं, शराब की बात करें तो कर्नाटक से 1.30 करोड़ लीटर की शराब जब्त की गई है. महाराष्ट्र से 35.56 लाख लीटर, राजस्थान से 37.98 लाख लीटर शराब जब्त की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.