Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गृह मंत्री अमित शाह का तंज- 4 जून के बाद राहुल गांधी को कांग्रेस ढूंढो यात्रा की पड़ेगी जरूरत’

0 72

नई दिल्ली, 2मई। लोकसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को बरेली में एक चुनाव रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के ‘शहजादे’ राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से की थी मगर इसका समापन अगली 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा.

शाह ने बरेली से BJP उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे सामने यह घमंडिया गठबंधन ‘इंडी’ चुनाव लड़ रहा है. इनके शहजादे राहुल बाबा ने चुनाव की शुरुआत ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से की थी. मगर मैं आज बरेली में कहकर जा रहा हूं कि शुरुआत ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से की गई थी, मगर 4 जून के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो’ यात्रा से इसका समापन होने वाला है.’ उन्होंने दावा किया, ‘दो चरण के चुनाव में कांग्रेस दूरबीन से भी नजर में नहीं आ रही है और नरेंद्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं.’

शाह ने कहा, ‘यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. यह चुनाव हमारे देश के अर्थ तंत्र को संसार का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाने का चुनाव है. यह चुनाव तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है. यह चुनाव आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का चुनाव है.’ गृह मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर भी कांग्रेस की आलोचना की.

उन्होंने आरोप लगाया, ’70 साल से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी. आपने नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तब मोदी ने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया.’ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजे जाने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गये क्योंकि उन्हें अपने ‘वोट बैंक’ वालों का डर था कि अगर वहां जाएंगे तो वोट नहीं मिलेगा. शाह ने कहा, ‘आपको मालूम है ना कि कौन सा वोट बैंक है उनका?’

शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अखिलेश जी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया जी बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. जो अपने बेटे, बेटी, पत्नी, भाई, भतीजे को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीति में हो, वह बरेली के युवाओं का भला कैसे कर सकता है? उनका भला केवल और केवल गरीब घर से आए हुए नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं.’ गृह मंत्री ने कहा कि सपा के शासन में पूरे उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनाने के कारखाने थे. आज कट्टों की जगह उत्तर प्रदेश में तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा है जो ‘पाकिस्तान पर गोले बरसाने का काम करेंगे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.