कांग्रेस MLA के बेटे की शाही शादी: 5 एकड़ में सजा पंडाल, लंदन से लौटी दुल्हन ने लूटी महफ़िल!

Oct 30, 2025 - 14:44
 0  7
कांग्रेस MLA के बेटे की शाही शादी: 5 एकड़ में सजा पंडाल, लंदन से लौटी दुल्हन ने लूटी महफ़िल!

चंडीगढ़ 
5 एकड़ पंडाल, 150 गांवों को भोज, कौन है दुल्हन?लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी की खासी चर्चा है. भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी की खासी चर्चा है. विधायक राजबीर फरटिया के इकलौते बेटे योगेश फरटिया की शादी की रस्में तीन दिन से चल रही हैं और 30 अक्टूबर 2025 रिशेप्शन होने जा रहा है. इस ग्रैंड शादी में बड़ी संख्या में लोगों को न्योता दिया गया. अहम बात है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर कई बड़े दिग्गज को शादी में बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार, भिवानी में लोहारू मंडी में प्रीतिभोज कार्यक्रम में डेढ़ सौ गांवों के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. गुरुवार को कांग्रेस के नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह भी इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि शादी के भोज के लिए लोहारू मंडी में पांच एकड़ में पंडाल बना गय़ा है और करीब 90 से एक लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी है. विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी है.
 
योगेश की शादी जींद से हो रही है और उनकी दुल्हन इंग्लैंड से पढ़ी है. जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना और योगेश की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.  बताय़ा जा रहा है कि तमन्ना ने इंग्लैंड से कॉमर्स की पढ़ाई की है और अब पिता के कारोबार में साथ दे रही हैं. जींद में लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया के नाम से कंपनी चलाने वाले बलजीत की तमन्ना इकलौती बेटी है. भाई स्वीट्स एवं होटल का कारोबार देखता है. बेटे की शादी के लिए विधायक ने राहुल गांधी को भी बुलाया है.

विधायक का इकलौता बेटा है योगेश
पहली बार विधायक बने कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के दो बच्चे हैं. एक साल पहले बेटी की शादी आईएएस अफसर से हुई थी और अब बेटा दुल्हा बननने जा रह है. बीते तीन रोज से शादी का जश्न चल रहा है और इसमें रंग जमाने के लिए कलाकारों को भी बुलाया गया है.

शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह.
गुरुग्राम में यह शादी होगी, लेकिन लोहारू मंडी में गुरुवार को भोज दिया जा रहा है. विधायक राजबीर फरटिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को भी शादी का निमंत्रण दिया है. वहीं, पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्व तको भी बुलाया है. बताया जा रहा कि गुरुग्राम में यह शादी होगी, लेकिन लोहारू मंडी में गुरुवार को भोज दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लोहारू अनाज मंडी में भोज के लिए विधायक पांच हजार वेटर्स और करीब 800 सिक्योरिटी गार्डों भी तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि लोहारू विधानसभा से जीते राजबीर फरटिया ने भाजपा सरकार में कृषिमंत्री रहे जेपी दलाल को हराया था.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0