एनडीएमसी परिषद सदस्य ने सांगली मेस में गीले कचरे के प्रसंस्करण हेतु 20 एरोबिन का उद्घाटन किया।

Oct 11, 2025 - 13:01
Oct 11, 2025 - 13:02
 0  4
एनडीएमसी परिषद सदस्य ने सांगली मेस में गीले कचरे के प्रसंस्करण हेतु 20 एरोबिन का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, 2025. 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सांगली मेस में 20 एरोबिन का उद्घाटन किया, जो एनडीएमसी क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उद्घाटन आज एनडीएमसी परिषद सदस्य -  श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा एनडीएमसी की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी -  डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव और भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) की टीम की उपस्थिति में किया गया। 

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए, परिषद सदस्य - श्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस पहल की सराहना की और एक स्थायी, शून्य-अपशिष्ट शहरी पारिस्थितिकी तंत्र प्राप्त करने के लिए समुदाय-स्तरीय अपशिष्ट पृथक्करण और स्रोत प्रसंस्करण के महत्व पर बल दिया। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक एरोबिन की क्षमता 400 लीटर है और इसे प्रतिदिन लगभग 15 किलोग्राम गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्थापना का उद्देश्य घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के दौरान एकत्रित जैव-निम्नीकरणीय कचरे का मौके पर ही वैज्ञानिक प्रसंस्करण सुनिश्चित करना है, जिससे परिवहन आवश्यकताओं को न्यूनतम किया जा सके और केंद्रीय अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं पर भार कम किया जा सके। 

इन एरोबिनों से उत्पन्न खाद का उपयोग एनडीएमसी की बागवानी गतिविधियों और क्षेत्रीय समुदायों द्वारा उपयोग में लाया जाएगा, जिससे एक चक्रीय अपशिष्ट अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और साथ साथ परिषद की हरित पहलों को भी बढ़ावा मिलेगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0