‘इक्क कुड़ी’ मेरे लिए सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना: शहनाज गिल

Nov 3, 2025 - 15:44
 0  6
‘इक्क कुड़ी’ मेरे लिए सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना: शहनाज गिल

मुंबई,

अपनी सादगी, जोश और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री, फिल्म निर्माता शहनाज गिल की पहली फिल्म बतौर निर्माता ‘इक्क कुड़ी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ती है, बल्कि उनके दिल के बेहद करीब भी है। शहनाज का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है, आगे उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है। मीडिया से चर्चा में शहनाज गिल ने कहा, “‘इक्क कुड़ी’ मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है। यह मेरे जीवन का वो सफर है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी। इस फिल्म ने मुझे एक कलाकार के साथ-साथ एक निर्माता के रूप में भी परखा है।” बतौर निर्माता अपनी जिम्मेदारी पर बात करते हुए शहनाज ने कहा कि इस नए अनुभव ने उन्हें कई तरह से विकसित किया है।

उन्होंने बताया, “निर्माता बनने के साथ कई जिम्मेदारियां आती हैं कहानी का चयन, पूरी टीम का प्रबंधन और प्रोजेक्ट की दिशा तय करना। जब मैंने ‘इक्क कुड़ी’ की कहानी सुनी, तो मुझे यह इतनी सच्ची और दिल छू लेने वाली लगी कि मैंने तय किया कि इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस करूंगी। यह एक ऐसी कहानी थी जिसे पर्दे पर आना जरूरी था।”शहनाज ने आगे कहा कि उन्होंने इस फिल्म पर एक तरह का ‘दांव’ खेला है और अब वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हैं। अपने करियर में सिंगिंग, एक्टिंग और रियलिटी शो से लेकर अब प्रोडक्शन तक का सफर तय करने वाली शहनाज का कहना है, “अभी तो मैंने शुरुआत की है, अभी तो बहुत कुछ बाकी है।”

उनके अनुसार, हर नया अनुभव कुछ सिखाता है, लेकिन ‘इक्क कुड़ी’ उनके लिए सबसे भावनात्मक प्रोजेक्ट है। शहनाज ने कहा, “मैंने कई बार अलग-अलग क्षेत्रों में नई शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म को मैं अपने करियर का सबसे खास और निजी अध्याय मानती हूं। यह मेरे दिल के बहुत करीब है।” ‘इक्क कुड़ी’ की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश में है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अमरजीत सिंह हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0