MCG की बड़ी कार्रवाई: ऑटो मार्केट से हटाया गया 1.40 लाख टन मलबा, फिर दिखी सड़कें साफ-सुथरी!

Oct 29, 2025 - 14:14
 0  6
MCG की बड़ी कार्रवाई: ऑटो मार्केट से हटाया गया 1.40 लाख टन मलबा, फिर दिखी सड़कें साफ-सुथरी!

गुड़गांव
गुड़गांव में सी एंड डी वेस्ट के मलबे में तब्दील हुई एक दशक से प्रस्तावित ऑटो मार्केट में लोगों ने करीब 1.40 लाख टन मलबा डाल दिया था। इस मलबे को नगर निगम ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद साफ कराया है। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो अब यह प्रस्तावित ऑटो मार्केट पूरी तरह से मलबा मुक्त हो गई है। यहां पर जमा पूरे मलबे को उठाकर बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया। सेक्टर-10 ऑटो मार्केट क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से भारी मात्रा में मलबा जमा था, जिससे स्थानीय निवासियों, को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमों ने विशेष अभियान चलाकर मात्र एक माह की अवधि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 1.40 टन मलबा हटाया है। अभियान को मिशन मोड में चलाया जा रहा है, जिसमें भारी मशीनरी, डंपर ट्रक और जेसीबी मशीनों का उपयोग हो रहा है। सफाई के दौरान उठाए गए सभी मलबे को पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारित करने के लिए बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया है, जहां इसको पुन: उपयोग योग्य निर्माण सामग्री में परिवर्तित किया जाता है।

नगर निगम गुरुग्राम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मलबा या निर्माण सामग्री न फेंके और शहर को स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करें। निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और सुंदर शहर के रूप में स्थापित करना है। नगर निगम द्वारा अवैध मलबा व कचरा डंपिंग की कड़ी निगरानी की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान, ग्रीन बेल्ट, खाली जमीन, नालों या सड़कों के किनारे मलबा या कचरा फेंका तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही उसका वाहन जब्त करके थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0