भोपाल के पास ट्रैजेडी: तेल टैंकर पलटा, ग्रामीण जमा हुए और फिर हुआ भयंकर विस्फोट – 42 की मौत

Oct 23, 2025 - 15:14
 0  6
भोपाल के पास ट्रैजेडी: तेल टैंकर पलटा, ग्रामीण जमा हुए और फिर हुआ भयंकर विस्फोट – 42 की मौत

अबुजा
मध्य नाइजीरिया में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है। एक सहायताकर्मी ने यह जानकारी दी। नाइजर राज्य आपातकालीन सेवा के प्रमुख अब्दुल्लाही बाबा आरा ने बताया कि हादसे में 52 अन्य लोग को चोटें आई हैं, जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पलटे हुए टैंकर से तेल इकट्ठा करने के लिए दौड़े, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई। भीषण आग में कई लोग बुरी तरह जल गए और उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया और घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया। यह दुर्घटना नाइजर राज्य के कच्चा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में बीडा-अगाई सड़क के किनारे एस्सान और बादेगी समुदायों के पास हुई।

नाइजर के गर्वनर मोहम्मद उमरु बागो ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को ‘चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और दयनीय’ बताया। गर्वनर के मुख्य प्रेस सचिव बोलोगी इब्राहिम ने एक बयान में कहा, “ यह बेहद निराशाजनक है कि कई जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग गिरे हुए टैंकर के पास जाकर उसका सामान उठा रहे हैं। ”

यह तेल टैंकर दक्षिणी नाइजीरिया के लागोस से उत्तर की ओर जा रहा था। देश में सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़कों की खराब स्थिति एक प्रमुख कारण है। इस साल जनवरी में नाइजर राज्य के ही सुलेजा के पास लगभग 60,000 लीटर पेट्रोल ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई और लगभग 70 अन्य घायल हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0