फिल्म इंडस्ट्री के प्रिय कॉमेडियन का निधन, शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

Oct 14, 2025 - 08:14
 0  8
फिल्म इंडस्ट्री के प्रिय कॉमेडियन का निधन, शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

उडुपी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता और हास्य कलाकार राजू तालिकोटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 62 वर्षीय राजू अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे, और उनका अचानक यूं चले जाना इंडस्ट्री के लिए गहरा झटका है।

शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में ली अंतिम सांस
राजू तालिकोटे इन दिनों अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उडुपी में मौजूद थे। इस फिल्म में शाइन शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दो दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद अचानक राजू को कंधे में तेज दर्द महसूस हुआ और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की मानें तो इससे पहले भी राजू को दो से तीन बार हार्ट अटैक आ चुके थे, और इस बार आया तीसरा अटैक उनके लिए घातक साबित हुआ।

शूटिंग यूनिट और फैंस सदमे में
राजू तालिकोटे के निधन से फिल्म यूनिट पूरी तरह से स्तब्ध है। अभिनेता शाइन शेट्टी ने इस दुखद क्षण को याद करते हुए कहा कि, "राजू सर बिल्कुल सामान्य थे, दो दिन तक उन्होंने शूटिंग की और सब कुछ ठीक चल रहा था। हमें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है।" सोशल मीडिया पर भी राजू के फैंस उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनकी यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

थिएटर से लेकर बिग बॉस तक, राजू का सफर
कर्नाटक के विजयपुरा में जन्में राजू तालिकोटे ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। मंचीय अभिनय में नाम कमाने के बाद उन्होंने 2009 में फिल्म मनसरे से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने राजधानी, मैना, अलेमारी, लाइफ इज दैट और टोपीवाला जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।राजू सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था, जहां उनके हंसमुख और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने दर्शकों को खूब लुभाया।

साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर
राजू तालिकोटे की मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा दिया है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक, हर कोई उनकी कमी को महसूस कर रहा है। उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर दुख और संवेदना के संदेशों की बाढ़ आ गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0