पश्चिम विहार में आज लंका दहन और रावण- अंगद संवाद की लीला से लोग रोमांचित ।

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार ए-2 ब्लॉक स्थित रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम की लीला महोत्सव में आज सोमवार को लंका दहन और रावण- अंगद संवाद के दृश्य देख दर्शक रोमांचित हो उठे ।
पश्चिम विहार रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक संजय त्यागी, वाइस चेयरमैन मुकेश नारंग के अनुसार आज अशोक वाटिका में रावण- सीता संवाद, रावण-हनुमान संवाद, रावण - विभीषण संवाद , लंका दहन और रावण - अंगद संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। कमेटी के संयोजक अजय शर्मा व संजय साहनी के अनुसार आज महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विनोद बंसल , नगर निगम पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष साहिल गंगवाल, पार्षद विनीत वोहरा तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र सोलंकी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंच पूजन एवं श्री गणेश पूजन किया गया ।
रामलीला कमेटी के सचिव अनिल गौतम व राजेश गुप्ता के अनुसार रामलीला मंचन के दौरान पूरा पंडाल भक्ति से सराबोर रहता है ।
What's Your Reaction?






