इमरान के भाई की विवादित तकरीर पर AAP की चुप्पी क्यों? भाजपा ने खड़ा किया बड़ा सवाल

Nov 13, 2025 - 11:47
 0  3
इमरान के भाई की विवादित तकरीर पर AAP की चुप्पी क्यों? भाजपा ने खड़ा किया बड़ा सवाल

नई दिल्ली -  दिल्ली की गलियों में चुनावी मौसम भले अभी दूर हो, लेकिन सियासी तापमान एक वीडियो ने अचानक बढ़ा दिया है। चांदनी महल से सामने आए इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरान हुसैन के भाई का भाषण सोशल मीडिया पर तीखे सवालों की आंधी ला खड़ा हुआ है। भाजपा ने मौका भांपते हुए सीधे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है और मांग की है कि पार्टी बताए—क्या वह इस बयान से सहमत है या यह पूरी घटना सिर्फ “चुनावी ध्रुवीकरण” का एक नया प्रयोग है?

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली के अध्यक्ष सौरव भारद्वाज से कड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि पूर्व मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में उनके भाई द्वारा दी गई तकरीर पर AAP की क्या राय है। कपूर ने कहा कि पूरे वार्ड में घूम रहे इस वीडियो से दिल्ली की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है और AAP की चुप्पी इसे और संदिग्ध बना रही है।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा-
“अगर आम आदमी पार्टी इस बयान का समर्थन करती है तो सार्वजनिक रूप से बताएं और यदि नहीं, तो इसकी कड़ी निंदा करें। दोराहे पर खड़े रहकर राजनीति नहीं चल सकती।”

कपूर ने आरोप लगाया कि भाषण में विकास, जनता की समस्याओं या विधायक के काम का ज़िक्र तक नहीं, बल्कि धर्म के आधार पर वोट मांगने की कोशिश साफ दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि इमरान हुसैन और उनकी टीम वर्षों से चांदनी महल में विकास की उपेक्षा कर सिर्फ मजहबी राजनीति कर रही है, जिसके कारण लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
अब सवाल यह है कि AAP खुलकर इस तकरीर के पक्ष में खड़ी होगी या इससे खुद को अलग करेगी?
दिल्ली की सियासी हवा इसी जवाब का इंतज़ार कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0