हरियाणा में प्रशासनिक बदलाव, 9 IAS अफसरों के तबादले, श्यामल मिश्रा को ऊर्जा विभाग की कमान

Oct 28, 2025 - 10:14
 0  7
हरियाणा में प्रशासनिक बदलाव, 9 IAS अफसरों के तबादले, श्यामल मिश्रा को ऊर्जा विभाग की कमान

चंडीगढ़ 
हरियाणा सरकार ने राज्य प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से आदेश जारी किए गए। 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को नई दिल्ली स्थित ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा का मुख्य प्रशासक (Chief Administrator) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मिश्रा इससे पहले उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, 2006 बैच के आईएएस अधिकारी जे. गणेशन को फरीदाबाद और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA और GMDA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है। साथ ही, उन्हें हाउसिंग फॉर ऑल हरियाणा के डायरेक्टर, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर और स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के CEO के रूप में भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाने और विकास परियोजनाओं की गति तेज करने के उद्देश्य से किया गया है। फरीदाबाद-गुरुग्राम क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की कई परियोजनाएँ फिलहाल निर्माणाधीन हैं, जिन पर अब जे. गणेशन की अगुवाई में काम तेज होने की उम्मीद है।

बाकी सात आईएएस अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों और जिलों में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार प्रशासनिक स्तर पर और भी बदलाव कर सकती है, ताकि 2026 के विकास लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0