सोनल चौहान ने कन्फर्म की ‘Mirzapur The Film’ में एंट्री, खुद बोलीं- यकीन नहीं हो रहा

Oct 28, 2025 - 09:44
 0  6
सोनल चौहान ने कन्फर्म की ‘Mirzapur The Film’ में एंट्री, खुद बोलीं- यकीन नहीं हो रहा

मुंबई 

फिल्म 'जन्नत' से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान के हिट क्राइम ड्रामा 'मिर्जापुर: द फिल्म' में एंट्री के काफी समय से रूमर्स फैले हुए थे. फाइनली एक्ट्रेस ने खुद ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि उन्हें 'मिर्जापुर: द फिल्म' की नई कास्ट में शामिल किया गया है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये खबर शेयर की है. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए अपनी पोस्ट में मेकर्स का एक लेटर और एक छोटा सा नोट भी लिखा है.

सोनल चौहान की हुई 'मिर्जापुर: द फिल्म' में एंट्री
सोनल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "ॐ नमः शिवाय... अभी भी सिंक कर रही हूं... इतने इनक्रेडिबल और गेम चेजिंग सफ़र का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई. मैं 'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' से जुड़ने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि आप सभी यह देखें कि हम पर्दे पर क्या-क्या दिखाने वाले हैं. मुझे 'मिर्ज़ापुर' की दुनिया में लाने के लिए रितेश, फरहान अख्तर, गुरमीत सिंह और एक्सेल मूवीज का शुक्रिया. मैं इस आइकॉनिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं."

अपनी अनाउंसमेंट के साथ, उन्होंने एक्सेल एंटरटेनमेंट के एक मैसेज की तस्वीर भी पोस्ट कीं, जिसमें लिखा था, “डियर सोनल, हम आपको ‘मिर्जापुर’ की टीम में पाकर एक्साइटेड हैं. आपके द्वारा स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते."

'मिर्जापुर: द फिल्म' स्टार कास्ट
इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत अमेज़न एमजीएम स्टूडियो के सहयोग से किया है. पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा की वापसी के साथ, यह फिल्म "मिर्ज़ापुर" की कहानी को बड़े पैमाने पर ले जाने और नए किरदारों को पेश करने का वादा करती है. बता दें कि ‘मिर्ज़ापुर: द फिल्म’ साल 2026 में थिएटर में रिलीज होगी. सोनल के शामिल होने से प्रोजेक्ट को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म में नए कलाकारों में जितेंद्र कुमार जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं, साथ ही रवि किशन और मोहित मलिक भी फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं.

बता दें कि 'मिर्जापुर' सीरीज़ ने प्राइम वीडियो पर अपने तीन सीज़न के ज़रिए एक बड़ा फैंस बेस बनाया है. उत्तर प्रदेश के गढ़ में सत्ता संघर्ष, बदला और राजनीति जैसे टॉपिक ने इसे एक सांस्कृतिक सनसनी बना दिया है, निर्देशक गुरमीत सिंह अब इस मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज़ को फीचर फिल्म में बदल रहे हैं.जो भारत में अपनी तरह की पहली फिल्म होगी. फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्रांत मैसी को छोड़कर ज़्यादातर ओरिजनल स्टार्स कमबैक करेंगे. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने से पहले, यह फिल्म 2026 में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0